गुरदासपुर : शहर में चोरी की वारदातों का सिलसिला लगातार जारी है। संगलपुरा रोड से एक ऑल्टो कार चोरी होने का मामला सामने आया है। जिस सड़क से आल्टो कार चोरी हुई थी, उसी रास्ते से चोर कार के चारों टायर उतार कर ले गए थे।
संगलपुरा रोड के रहने वाले साजन ने बताया है कि उसकी आल्टो कार संगलपुरा रोड से चोरी हो गई है। जिसके संबंध में उसने सिटी पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट भी दर्ज करवाई है। पीड़ित ने बताया कि इस घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है।
लेकिन चोर अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है। पीड़ित ने पुलिस प्रशासन से अपनी कार ढूंढने की गुहार लगाई है। लेकिन हैरानी की बात यह है कि गुरदासपुर शहर में लगातार चोरी की घटनाएं जारी है।