बटालाः चोरी की वारदातों पर नकेल कसते हुए पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किय है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 2 बाइक भी बरामद की है। दरअसल, एसएसपी अश्विनी गोटीआल के दिशा निर्देश और सिटी डीएसपी आजाद दविंदर सिंह की अगवाई में चलाई गई मुहिम के दौरान सिटी एस एच ओ सरदार गुरबिंदर सिंह की टीम द्वारा नाकेबंदी के दौरान ट्रक यूनियन के पास बैंक कॉलोनी पुल पर शक्की व्यक्तियों को मोटरसाइकिल रुकने का ईशारा किया।
इस दौरान आरोपियों ने पुलिस टीम को देखकर मोटरसाइकिल पीछे मोड़ने की कोशिश की। जिसके बाद पुलिस कर्मियों ने तीनों आरोपियों को काबू कर लिया। आरोपियों से सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि यह मोटरसाइकिल कुछ दिन पहले चोरी किया था और वह इसे बेचने जा रहे थे। काबू किए गए आरोपियों की पहचान दीपक कुमार पुत्र माना वासी पिंड कोठे, जोबन सिंह उत्तर जोधा सिंह पिंड वासी कोठे और हरमनप्रीत सिंह पुत्र रिंकू वासी जतो सरजा के रूप में हुई है। आरोपियों पर आईपीएस के अधीन तिथि के अधीन पर्चा दर्ज किया गया है।