गुरदासपुरः बाल मजदूरी करवाने पर गुरदासपुर में चिकन शॉप के मालिक का श्रम विभाग ने चालान काटा और कोर्ट में पेश होने को कहा है। श्रम विभाग गुरदासपुर के इंस्पेक्टर गुरजापाल सिंह ने अपनी टीम और बटाला पुलिस के साथ स्थानीय सिंबल चौंक बटाला में एक चिकन शॉप की दुकान पर छापामारा।
उन्होंने देखा कि दुकान में दो नाबालिग बच्चों से मजदूरी करवाई जा रही थी। जिस पर गुरजापाल सिंह ने तुरंत कार्रवाई करते बच्चों को मजदूरी करने से रोका और दुकान मालिक से पूछताछ की। इस दौरान दुकान मालिक विभाग की टीम से बहस करने लगा। जिसके बाद बाल श्रम विभाग ने चालान काटा गया और दुकान मालिक को चेतावनी दी।
इंस्पेक्टर गुरजापाल ने कहा कि बाल श्रम के खिलाफ विभाग पूरी तरह से सतर्क है, जहां भी विभाग को सूचना मिलती है, विभाग तुरंत कार्रवाई करता है। इसी तरह सूचना पर बटाला के सिंबल चौंक स्थित एक चिकन की दुकान पर कार्रवाई की गई है। चिकन शॉप के मालिक को बिल भेजा गया और उन्हें इस संबंध में लेबर कोर्ट में पेश होने के लिए कहा गया है।
वहीं दुकान मालिक ने कहा कि वह दुकान पर कम ही आते हैं, दुकान उनके लड़के चलाते हैं। दुकान में नाबालिग बच्चों के काम करने की जानकारी नहीं थी, लेकिन आज जब श्रम विभाग दुकान पर आया तो जानकारी मिली। उन्होंने बताया कि बच्चों को उचित वेतन दिया जाता है और दुकान में बच्चों के साथ कोई अत्याचार या क्रूरता नहीं की जाती। जब बच्चों से बात की तो उन्होंने भी बताया कि वे 5 साल से लगातार एक ही दुकान पर काम कर रहे हैं।