पंजाबः Gun Point पर HDFC बैंक के मैनेजर से लूट, जांच में जुटी पुलिस

kroshan257
2 Min Read

गुरदासपुरः धारीवाल से बड़ी खबर सामने आई है। जहां कार सवार व्यक्ति से पिस्तौल के बल पर 3 लुटेरों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी पीड़ित की कार छीनकर फरार हो गए। थाना धारीवाल की पुलिस ने पीड़ित के बयानों के आधार पर अज्ञात लूटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की जानकारी देते हुए पीड़ित अरुण कुमार निवासी सोहल ने बताया कि वह एचडीएफसी बैंक, गुरदासपुर में कलेक्शन मैनेजर तैनात है। वह बैंक से छुट्टी के बाद अपनी कार में गांव सोहल की तरफ जा रहा था। गांव जापूवाल स्थित रेड एपल पंजाबी ढाबे से थोड़ी आगे वह कार साइड पर रोक कर शौच के लिए चला गया था। जब वह वापिस आकर कार में बैठा तो बाइक सवार 3 हमलावरों ने बेसबैट मारकर कार का शीशा तोड़ दिया।

घटना के दौरान उसके सिर में भी चोट आई। जिसके बाद आरोपियों ने पिस्तौल के बल पर उसे कार से कार से बाहर धकेल दिया। उनमें से 2 लुटेरे कार में और एक मोटरसाइकिल पर फरार हो गया। पीड़ित ने पुलिस शिकायत में बताया कि कार में लैपटॉप, मोबाइल फोन और आवश्यक कागजात थे। वहीं पुलिस ने पीड़ित के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की जांच कर रहे एएसआई रणजीत सिंह ने बताया कि अज्ञात आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी पहचान का प्रयास शुरू कर दिया गया है। पुलिस आस-पास के सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही है। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *