गुरदासपुर: पांच नदियों की धरती कहे जाने वाले पंजाब के युवाओ को सफेदी की छठी लहर ने खोखला कर दिया है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि 2 दोस्त एक साथ ड्रग्स लेते हैं और एक ओवरडोज़ का शिकार हो जाता है। इस दौरान उसकी तबीयत बिगड़ जाती है और राहगीर पुलिस को सूचना देते हैं।
पुलिस मौके पर कर युवक को इलाज के लिए बटाला के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवा देती है। युवक सुंदर नगर का रहने वाला है। शायद बुजुर्ग पिता की दुआओ का सदके भगवान ने उसे जीवन का उपहार दिया और युवक मौत के मुंह से वापस आ गया।
जानकारी देते हुए उक्त युवक के दोस्त लक्की ने बताया कि वह उसे कार में हंसली ड्रेन पर ले गया। वहां उसने सफेद रंग का नशीला पदार्थ का सेवन किया। जिसके बाद उसकी तबीयत खराब हो गई। परमिंदर सिंह ने कहा कि वह नशा छोड़ने को गोलियां ले रहा है।
अस्पताल की डॉक्टर अमनदीप कौर ने कहा कि परमिंदर सिंह को उसका दोस्त लाया था, जिसने अधिक मात्रा में ड्रग्स ली थी। लेकिन अब उसकी हालत पहले से बेहतर है और उसे इलाज की जरूरत है।