पंजाबः शेरी कलसी ने गुरदासपुर को लेकर कही अहम बात, देखें वीडियो

kroshan257
1 Min Read

गुरदासपुरः  लोकसभा चुनाव का दूसरा चरण शुरू हो गया है और सभी पार्टियां अपने उम्मीदवारों के लिए प्रचार कर रही हैं ताकि उनके उम्मीदवारों को जिताकर लोकसभा भेजा जा सके। आज लोकसभा क्षेत्र गुरदासपुर से आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार शेरी कलसी ने संबोधन करते हुए सुजानपुर में एक जनसभा कर लोगों को पार्टी की नीतियों से अवगत कराया। मीडिया से बात करते हुए शेरी कलसी ने कहा कि लोकसभा क्षेत्र गुरदासपुर हमेशा से ही राजनेताओं की राजनीति का शिकार रहा है। शायद यही कारण है कि आज तक लोकसभा हलका गुरदासपुर में जो कुछ आना चाहिए था वह नहीं आ सका है। 

उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में जिस तरह लोगों ने आम आदमी पार्टी को प्यार दिया था, अब लोग उसी तरह लोकसभा चुनाव में भी जनता आम आदमी पार्टी को भरपूर प्यार देगी। उन्होंने कहा की आम आदमी पार्टी के जीतने के बाद लोकसभा हलका गुरदासपुर में रोज़गार के मुद्दे को उठाया जाएगा ताकि जो बच्चे दूसरे राज्यों में काम करने को मजबूर हैं उन्हें यहीं रोज़गार मिल सके।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *