SSP मुखविंदर भुल्लर ने किए बड़े खुलासे
3 पिस्टल, 6 जिंदा कारतूस सहित गिरोह के 5 सदस्य गिरफ्तार
जालंधर,ENS: देहात पुलिस ने गांव अठोला में दिनदहाड़े एक व्यक्ति को गोली मारने वाले गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है । एसएसपी मुखविन्दर सिंह भुल्लर के दिशा निर्देशों पर एस.पी मनप्रीत सिंह ढिल्लों की निगरानी में सीआईए स्टाफ की ने 22 अक्टूबर को गांव अठौला में एक व्यक्ति को जान से मारने की नियत से गोली मारने वाले 2 शूटर समेत उनके गैंग के 3 अन्य सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से अवैध हथियार भी बरामद किए है।
आरोपियों की पहचान गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी और अमितपाल सिंह उर्फ अमित अमनदीप सिंह उर्फ अमन भलवान, विजय मसीह और हरविंदर सिंह है। आरोपी गोपी और अमित इस गिरोह के शूटर है। पूछताछ के दौरान दोनों शूटरों ने बताया कि वह अमेरिका में रहने वाले हुसनदीप सिंह उर्फ हुसन और पवित्र सिंह के संपर्क में थे। हुसन दीप सिंह ने उन्हें 1 पिस्तौल .32 बोर और 1 पिस्तौल .30 बोर और पवित्र सिंह ने उन्हें एक पिस्तौल ग्लॉक 9 एमएम की सप्लाई करवाई।
हुसनदीप सिंह के पिता हरविंदर सिंह काहलों ने दोनों शूटरों को पनाह दी थी और पैसे भी दिए थे। हुसनदीप सिंह विदेश से शूटरों को फंडिंग करता था और विजय मसीह वेस्टर्न यूनियन से भेजे गए पैसे को अपने आधार कार्ड से निकलवा कर आरोपियों को देता था।
इस घटना के बाद भी विजय मसीह ने अपने आधार कार्ड के माध्यम से वेस्टर्न यूनियन से 49000/- रूपये निकाल लिये, जिसमें से 25000/- रूपये गुरप्रीत सिंह एवं अमितपाल सिंह को और 24000/- रूपये विजय मसीह द्वारा दिये गये और अमनदीप सिंह ने उनके पासपोर्ट रख लिए । पुलिस आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है ताकि इस गिरोह द्वारा की गई अन्य वारदातों को टेरेस किया जा सके।