जालंधर, ENS: पंजाब में आप सरकार ने चुनावों से पहले कमर कस ली है। इसी के तहत आज विभिन्न विभागों में कई नियुक्तियों की गई हैं। जानकारी के अनुसार पंजाब सर्विस सिलेक्शन बोर्ड में गुंजन चड्ढा, अनिल महाजन, सतबीर बख्शीवाल और नरेश पाठक को नियुक्त किया गया है। इसी तरह, एडीए में विजय गिल, कुंदन धवन और भगवंत कंवल, गलाडा में धर्मिंदर फौजी, कमल मिगलानी और सुनील लुधियाना, बीडीए में एमएल जिंदल, हरजिंदर कौर और बलराज सिंह बोखड़ा, गमाडा में गुरजीत गिल, सुखविंदर भोला मान और मास्टर जसविंदर सिंह, पुड्डा में बलजिंदर धालीवाल और अमनदीप संधू को नियुक्त किया गया है।
इसके अलावा जालंधर डेवलपमेंट अथॉरिटी में काकू अहलूवालिया, गुरविंदर शेरगिल और जसबीर जलालपुरी, पंजाब एग्रो एक्सपोर्ट कॉर्पोरेशन लिमिटेड में जरनैल मन्नू, चैन सिंह खालसा और सुखराज गोरा, पंजाब स्टेट कन्वेयर में इंद्रजीत संधू और गुरविंदर पावरा को नियुक्त किया गया है। वहीं पंजाब राज्य किसान एवं फार्म वर्कर्स आयोग, पंजाब एग्रो फूडग्रेन कॉर्पोरेशन लिमिटेड, पंजाब स्टेट सीड्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड, पंजाब लार्ज इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बोर्ड, पंजाब मीडियम इंडस्ट्री डेवलपमेंट बोर्ड और अन्य विभागों में नियुक्तियां की गई हैं।