गुरदासपुर : पुलिस थाना डेरा बाबा नानक के अंतर्गत आते गांव गुरुचक्क में पुलिस द्वारा किसान की सूचना पर गन्ने के खेत में से हैरोइन बरामद होने का मामला सामने आया है। जानकारी अनुसार किसान गुरलालदीप सिंह निवासी गुरु चक्क ने पुलिस चौकी धर्मकोट को सूचना दी कि उसके खेतों संदिग्ध अवस्था में एक पैकेट पड़ा हुआ है। एसएचओ यदविंदर ने बताया कि पुलिस पार्टी सहित किसान गुरलालदीप सिंह के खेत में सर्च की और उनको एक पैकेट बरामद हुआ।
उन्होंने बताया कि किसान की सूचना पर यह पैकेट बरामद हुआ है। उन्होंने कहा कि यह पैकेट पीले रंग की टेप से लपेटा हुआ था और उस पर एक कुंडी भी लगी हुई थी।
उन्होंने बताया कि यह पैकेट ड्रोन के माध्यम से भारतीय क्षेत्र में फेंका गया है। इस संबंधी पुलिस ने हवाई उल्लंघना और भारतीय क्षेत्र में नशा भेजने सहित विभिन्न धाराओं के तहत अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।