जालंधरः G-20 के विरोध में सड़कों पर उतरे किसानों ने फूंका PM Modi का पुतला, देखें वीडियो

kroshan257
3 Min Read

जालंधर,ENS: पंजाब के किसान-मजदूर दिल्ली में होने जा रहे G-20 शिखर सम्मेलन के विरोध में आज जगह-जगह पर प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं किसानों ने लोहियां खास में पीएम नरेंद्र मोदी का पुतला फूंककर प्रदर्शन किया। इस दौरान किसानों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कहा कि अगर कर जी ट्वेंटी योजना रद्द नहीं की गई तो जिस तरह तीन कृषि कानून रद्द किए गए, उसी तरह धरना देकर जी ट्वेंटी योजना भी रद्द कराई जाएगी। दरअसल, किसानों का गुस्सा केंद्र सरकार के खिलाफ है। किसान नेताओं का कहना है कि केंद्र सरकार की देश विरोधी नीतियां देश को गुलामी की तरफ ले जा रही हैं। पंजाब में 90 स्थानों पर पुतले फूंके जा रहे हैं।

केंद्र सरकार द्वारा लागू की गई जी-ट्वेंटी योजना के विरोध में किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के अध्यक्ष सलविंदर सिंह जानियां और नेता सतनाम सिंह रायवाल के नेतृत्व में लोहियां खास के मुख्य मार्ग के टी-प्वाइंट पर पुतला फूंका गया। किसानों का कहना है कि जो राष्ट्र इस सम्मेलन में शामिल हो रहे हैं जिनका दुनिया के 75 प्रतिशत आर्थिक स्रोतों पर कब्जा है, वह भारत में भी हवाई मार्ग से लेकर समुद्री मार्ग, पानी, खनन इत्यादि पर कब्जा करना चाहते हैं। दूरसंचार, रेलवे तो पहले ही बिक चुके हैं। उन्होंने कहा यह सब की केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की वजह से होने जा रहा है।

वहीं दूसरी ओर पंजाब मजदूर संघर्ष कमेटी के सरवण सिंह पंधेर ने कहा कि केंद्र सरकार की नीतियां देश विरोधी हैं। इसलिए आज G-20 शिखर सम्मेलन का विरोध 16 किसान जत्थेबंदियों द्वारा सिर्फ पंजाब ही नहीं बल्कि उत्तरी भारत में किया जा रहा है। पंधेर ने कहा कि जब दिल्ली में किसान आंदोलन रहा था तो केंद्र सरकार कहती थी लोगों को दिक्कत हो रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने अब दिल्ली में तीन दिन के लिए लॉकडाउन लगा दिया। लोगों को सड़कों पर आने नहीं दिया जा रहा है। 

गरीबों की बस्तियों का आगे बड़े-पर्दे लगाकर उन्हें पीछे छुपा दिया गया है। केंद्र सरकार बताए कि उनके इस कृत्य से अब लोगों को परेशानी नहीं हो रही। किसानों नेताओं का कहना है कि पंजाब के 13 जिलों में 16 किसान जत्थेबंदियों द्वारा रोष प्रदर्शन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह प्रदर्शन 13 जिलों को सभी जोनों में हो रहा है। किसान-मजदूर इकट्ठा होकर अपने-अपने जोन में केंद्र सरकार का पुतला फूंक कर प्रदर्शन कर रहे हैं।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *