ऊना/ सुशील पंडित: राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय के बहुउद्देशीय सभागार में शैक्षणिक सत्र 2023-24 में विज्ञान संकाय में दाखिला लेने वाले नये छात्रों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के विज्ञान संकाय के सभी फैकल्टी सदस्य समेत नान टीचिंग स्टाफ भी मौजूद थे।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सतीश कुमार बंसल ने ओरिएंटेशन कार्यक्रम में उपस्थित नए छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आपका सौभाग्य है कि आपको ज़िले के सबसे बड़े और प्राचीन महाविद्यालय में पढ़ने का अवसर मिला है। आप अनुशासन में रहकर अपनी पढ़ाई पूरी करें। यह कार्यक्रम सभी छात्रों के लिए बेहद अहम और जरुरी है। जिसमें सभी विभागों के फैकल्टी से जान-पहचान हो जाता है।महाविद्यालय के उपाचार्य डॉ. दर्शन कुमार धीमान ने सभी नवांगतुक छात्रों को महाविद्यालय की विभिन्न उपलब्धियों तथा अन्य गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।