देश की अखंडता बनाए रखने में जनरल जोरावर सिंह का अविस्मरणीय योगदान: वीरेंद्र कंवर

kroshan257
2 Min Read
वीरेंद्र कंवर ने किया जनरल जोरावर सिंह की प्रतिमा का अनावरण
ऊना/सुशील पंडित: हिमाचल प्रदेश देवभूमि के साथ-साथ वीरभूमि भी है तथा यहां के अनेक वीर सपूतों ने आजादी से पूर्व व आजादी के पश्चात देश की एकता एवं अखंडता बनाए रखने के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। हिमाचल प्रदेश के वीर योद्धाओं में जनरल जोरावर सिंह का विशेष सम्मान है। यह बात ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, पशु पालन तथा मत्स्य पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने रेस्ट हाउस चौक बंगाणा के समीप जनरल जोरावर सिंह की प्रतिमा के अनावरण के अवसर पर कही। प्रतिमा का निर्माण कुटलैहड़ वेटर्नज एसोसिएशन ने किया है।
एसोसिएशन के अध्यक्ष कर्नल केसी शर्मा ने बताया कि कुटलैहड़ वेटर्नज एसोसिएशन भूतपूर्व सैनिक अधिकारियों व कर्मचारियों का एक संगठन है, जो भूतपूर्व सैनिकों के साथ साथ विभिन्न सामाजिक कार्यों एवं गतिविधियों को अंजाम दे रहा है। उन्होंने  बताया कि एसोसिएशन कुटलैहड़ क्षेत्र में वॉर मेमोरियल, सैनिक विश्राम गृह, सीएसडी कैंटीन तथा ईसीएच सेंट्रर खोलने के लिए प्रयासरत है, जिसके लिए प्रदेश सरकार तथा ग्रामीण विकास व पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर का भरपूर सहयोग मिल रहा है। 
इस अवसर पर कैप्टन सुभाष चंद कौंडल, सचिव सूबेदार मान चंद, कैप्टन प्रीतम सिंह डढवाल, कैप्टन महेंद्र सिंह, कैप्टन किशोरी लाल, कैप्टन रणवीर सिंह, सूबेदार (सेना मेडल) दौलत राम, बीडीसी बंगाणा के अध्यक्ष देवराज शर्मा, हिमफैड के निदेशक चरणजीत शर्मा, मुछाली पंचायत के प्रधान विजय शर्मा, भाजपा मंडल प्रवक्ता सुरेंद्र हटली सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *