दिल्ली से दुबई जा रही स्पाइसजेट विमान की पाकिस्तान में लैंडिंग, जानें मामला

kroshan257
3 Min Read

नई दिल्लीः दिल्ली से दुबई जाने वाली स्पाइसजेट की SG-11 फ्लाइट में तकनीकी खराबी आने के बाद पाकिस्तान के कराची में लैंडिंग की गई। विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। अधिक विवरण की प्रतीक्षा है। स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने घटना की जानकारी देते हुए बताया लाइट में तकनीकी खराबी के कारण कि स्पाइसजेट B737 विमान को कराची की ओर मोड़ दिया गया। विमान कराची में सुरक्षित उतर गया और यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया। 

कोई आपात स्थिति नहीं की गई थी घोषित 

प्रवक्ता ने कहा, कोई आपात स्थिति घोषित नहीं की गई थी और विमान की सामान्य लैंडिंग हुई है। विमान में किसी भी खराबी की पहले कोई रिपोर्ट नहीं थी। यात्रियों को जलपान कराया गया है। एक विमान कराची भेजा जा रहा है, जो यात्रियों को दुबई ले जाएगा। महज तीन दिन पहले भी स्पाइसजेट के विमान में इसी तरह की खराबी आई थी। विमानन कंपनी स्पाइसजेट की जबलपुर जा रही उड़ान के चालक दल के सदस्यों ने करीब 5,000 फुट की ऊंचाई पर कैबिन में धुआं देखा, जिसके बाद विमान शनिवार को दिल्ली लौट आया। स्पाइसजेट ने यह जानकारी दी थी। पिछले दो हफ्ते में स्पाइसजेट के विमान में इस तरह की यह पांचवीं घटना थी। विमानन नियामक, नागर विमानन महानिदेशालय इन सभी घटनाओं की जांच कर रहा है।

विमान के इंजन में लगी थी आग

इससे पहले, 19 जून को पटना हवाई अड्डे से उड़ान भरने के तुरंत बाद स्पाइसजेट के दिल्ली जाने वाले विमान के एक इंजन में आग लग गई थी। जिसके कुछ मिनट बाद विमान को आपात स्थिति में उतारा गया था। विमान में 185 यात्री सवार थे और पक्षी के टकराने से इंजन में खराबी आ गई थी। 19 जून को एक अन्य घटना में जबलपुर जा रही एक उड़ान को कैबिन में दबाव की समस्या के कारण दिल्ली लौटना पड़ा था। दो अलग-अलग विमानों के दरवाजों में 24 जून और 25 जून को उड़ान भरने के दौरान खराबी की चेतावनी मिलने के बाद यात्रा रद्द करनी पड़ी थी।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *