टोल प्लाजा का विरोध तेज, आज बंद का ऐलान

kroshan257
3 Min Read

जम्मूः जिले में टोल प्लाजा को लेकर शुरू हुआ आंदोलन बढ़ता जा रहा है। आज शनिवार (26 अगस्त) को जम्मू बंद का ऐलान किया गया है। इस बंद को जम्मू बार एसोसिएशन, चैंबर ऑफ कॉमर्स समेत कांग्रेस और सभी विपक्षी दलों का समर्थन हासिल है। इसके पहले शुक्रवार को भी जगह-जगह पर प्रदर्शन हुए थे। हाल की बारिशों के चलते जम्मू पठानकोट नेशनल हाईवे पर तरनाह नाले पर बना एक पुल क्षतिग्रस्त हो गया था, जिससे जम्मू से पठानकोट और दिल्ली जाने वाले यातायात को डायवर्ट करना पड़ा था। डायवर्ट के बावजूद भी जम्मू पठानकोट नेशनल हाईवे पर टोल प्लाजा बाकायदा चल रहे हैं, जिसे बंद करने की मांग पिछले काफी समय से उठ रही थी। इसी मांग को लेकर आज जम्मू बंद का आह्वान किया गया है। शनिवार को जम्मू बंद के ऐलान को देखते हुए शहर में कड़ी सुरक्षा की गई है। महत्वपूर्ण स्थलों के साथ ही चौराहों पर पुलिस के साथ ही अर्द्धसैनिक बल भी तैनात रहेंगे।

शुक्रवार को बंद रहा था सांबा

इसके पहले शुक्रवार को सरोर टोल प्लाजा को हटाने और गिरफ्तार किए गए युवा राजपूत सभा के नेताओं की रिहाई की मांग को लेकर सांबा में बंद का आह्वान किया गया था, जिसका असर दिखाई दिया था। सांबा के मुख्य बाजार में दुकानें बंद रहीं थीं। सड़कों पर भी केवल निजी वाहन ही दिखे। इसी बीच सांबा के मुख्य चौक पर कठुआ में भूख हड़ताल और प्रदर्शन हुए। अब टोल प्लाजा को बंद करने की मांग को लेकर चेम्बर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री जम्मू ने भी बंद का ऐलान कर दिया है।

ट्रांसपोर्टर एसोसिएशन बंद में शामिल नहीं

बंद की इस मांग का विभिन्न संगठनों और राजनीतिक दलों भी समर्थन दिया है, जिसमें कांग्रेस, पीडीपी, आम आदमी पार्टी भी शामिल है। ट्रांसपोर्टर एसोसिएशन इस बंद में शामिल नहीं हो रही है। हालांकि, उसने टोल प्लाजा को बंद करने की मांग का समर्थन किया है। समाचार एजेंसी के अनुसार, ट्रांसपोर्टर एसोसिएशन ने शुक्रवार को कहा कि वे इस बंद के साथ हैं, लेकिन मौजूदा समय में अमरनाथ यात्रा के दौरान बाहर से आए यात्रियों और जम्मू के लोगों को इससे परेशानी होगी। एसोसिएशन ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को 31 अगस्त तक का समय दिया है। ट्रांसपोर्टर एसोसिएशन ने 30 अगस्त को अमरनाथ यात्रा समाप्त होने के बाद 31 अगस्त से हड़ताल का ऐलान किया है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *