कुटलैहड़ कांग्रेस का थानाकलां में पुलिस पेपर लीक प्रकरण को लेकर धरना प्रदर्शन

kroshan257
2 Min Read
ऊना/सुशील पंडित: कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आते थानाकलां में कांग्रेस द्वारा सरकार का विरोध प्रदर्शन किया गया यह विरोध प्रदर्शन पुलिस भर्ती पेपर लीक प्रकरण को लेकर ब्लॉक अध्यक्ष विवेक विक्कु की अध्यक्षता में किया गया। विवेक विक्कु ने रोष प्रदर्शन में भाजपा सरकार पर जमकर प्रहार किया और कहा कि भाजपा की सरकार होते हुए स्थानीय विधायक किससे न्याय की मांग कर रहे हैं जबकि उनके पास 6 विभाग होते हुए किस से मदद मांग रहे हैं। कांग्रेस पार्टी प्रदेश में हो रहे इन घोटालों का विरोध करती है और इस घोटाले की सीबीआई जांच की मांग करती है।
इस मौके पर जिलाध्यक्ष रणजीत सिंह राणा मे अपने संबोधन में बीजेपी सरकार को जमकर कोसा और सरकार से निष्पक्ष जांच की मांग की। कांग्रेस कमेटी प्रदेश प्रवक्ता विजय डोगरा ने अपने संबोधन में बीजेपी सरकार की गलत नीतियों के कारण ही ऐसे घोटाले प्रकाश में आ रहे हैं जबकि सरकार डबल इंजन की है परंतु इस सरकार का तो इंजन ही फेल हो गया है। 
वहीं प्रदेश सचिव दविंदर भुट्टो ने कहा कि सरकारी अधिकारी दफ्तरों में बैठकर भाजपा की दलाली ना करें बल्कि आम आदमी की समस्याओं की तरफ भी ध्यान दें अन्यथा कांग्रेस की सरकार बनने पर ऐसे अधिकारियों को बख्शा नहीं जाएगा।इस मौके पर प्रदेश सचिव कर्नल धर्मेंद्र पटियाल ,देशराज गौतम, जिला उपाध्यक्ष देशराज मोदगिल, महेंद्र सिंह एमएम सैनी, जिला महासचिव केसी शर्मा, पूर्व बीडीसी अध्यक्ष मीना चौधरी, महिला कांग्रेस प्रभारी सुषमा देवी सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष दौलत राम महासचिव राम आसरा, आरसी शर्मा, पंचायती राज अध्यक्ष ओमप्रकाश, रामपाल कुंडलास, मनीष शर्मा, लवली, सुरिंदर ठाकुर, दर्शन सिंह, रमेश बंगा व अन्य उपस्थित रहे।
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *