मोहाली। शहर के फेस 10 में सुनार की दुकान में पिस्तौल दिखाकर डकैती की खबर सामने आई है। बताय़ा जा रहा है कि दुकान में बैठी महिला गीतांजलि को पिस्तौल दिखाकर करीब 200 ग्राम सोना लूट लिया है। जिसकी सीसीटीवी भी सामने आई है। वहीं, पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही। दुकान के बाहर एक्टिवा छोड़कर भागे लूटेरों की कब्जे में लेकर लोगों से पूछताछ की जा रही है। यह जानकारी फेस 11 के SHO नवीन पॉल लाहिल ने दी है।