ऊना/ सुशील पंडित : हिमाचल प्रदेश एथलेटिक्स एसोसिएशन के तत्वावधान में राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता 22 से 23 जून तक धर्मशाला में संपन्न हुई । इस प्रतियोगिता में सभी जिलों के खिलाड़ियों को पछाड़ते हुए वशिष्ट पब्लिक स्कूल जिला ऊना के दसवीं कक्षा के छात्र उज्ज्वल शर्मा ने अंडर 16 शॉट पुट में गोल्ड मैडल हासिल किया। । यह जिला ऊना के लिए बड़े गौरव की बात है। आगामी दिनों में अक्टूबर माह में होने वाली नॉर्थ जोन एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए उज्ज्वल शर्मा का चयन हुआ है। स्कूल के निदेशक अनुज वशिष्ट ने उज्ज्वल शर्मा के माता-पिता को बधाई दी। स्कूल के प्रधानाचार्य दीपक कौशल ने कहा कि वशिष्ट पब्लिक स्कूल ऐसे प्रतिभाशाली बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए हमेशा ही तत्पर रहेगा।