मॉस्को: रूस में रविवार को एक भीषण आतंकी हमला हो गया है। जिसमें करीबन 15 लोगों की जान चली गई है। इसकी जानकारी दागेस्तान के गवर्नर सर्गेई मेलिकोव ने सोमवार को दी है। गवर्नर सर्गेई मेलिकोव ने कहा कि दागेस्तान में 15 से ज़्यादा पुलिसकर्मी और कई आम नागरिक मारे गए, जिनमें एक ऑर्थोडॉक्स पादरी भी शामिल है, बंदूकधारियों ने दो शहरों में दो ऑर्थोडॉक्स चर्च, एक आराधनालय और एक पुलिस चौकी पर गोलीबारी की थी।
जानकारी के मुताबिक हमलावरों ने रविवार को दो शहरों में दो ऑर्थोडॉक्स चर्चों, एक पूजास्थल और एक पुलिस चौकी पर गोलीबारी की। जिसमें पुलिसकर्मी सहित 15 लोगों की जान चली गई है। रूस की राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी समिति ने सशस्त्र उग्रवाद के इतिहास वाले मुस्लिम बहुल क्षेत्र में हुए हमलों को आतंकवादी कृत्य बताया। गवर्नर ने जानकारी देते हुए बताया कि 6 हमलावरों को मार गिराया गया। इस घटना को लेकर सोमवार, मंगलवार और बुधवार को दागेस्तान में शोक दिवस घोषित किया गया है।
रूसी अधिकारियों ने रविवार को बताया कि रूस के दक्षिणी राज्य दागेस्तान के दो शहरों में आतंकवादियों ने दो ऑर्थोडॉक्स चर्च, एक आराधनालय और एक ट्रैफिक पुलिस चौकी पर हमला किया, जिसमें एक पादरी और कम से कम 6 पुलिस अधिकारियों की मौत हो गई। वहीं रूस की नेशनल एंटी टेरर कमेटी ने सशस्त्र उग्रवाद के इतिहास वाले मुस्लिम बहुल क्षेत्र में हुए हमलों को आतंकवादी कृत्य बताया।