Punjab : Ice Cream बेचने वाले से लूट की कोशिश, अस्पताल में भर्ती, देखें CCTV

kroshan257
2 Min Read

मोहाली। कस्बा जीरकपुर स्थित बलटाना से एक आइसक्रीम बेचने वाले से लूटपाट की कोशिश करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि आइसक्रीम बेचने वाले से दो बुलेट सवार युवकों ने लूटपाट की कोशिश है। जिसकी सीसीटीवा भी सामने आई है। जिसमें बताया देखा जा रहा कि दो युवक बुलेट मोटरसाइकिल पर आकर उसके साथ मारपीट करते हैं और पैसे छीनने की कोशिश करते हैं। लेकिन पीड़ित आरोपियों को पैसे नहीं देता है। इसके बाद वह उसके सिर पर किसी हथियार से हमला कर देते हैं। जिससे आइसक्रीम बेचने वाले के सिर पर चोट लग गई है। पीड़ित ने इसकी शिकायत स्थानीय पुलिस को दे दी है। पीड़ित के बेटे रामसखा ने बताया कि उसके पिता के पास करीब ₹5000 थे। आरोपियों ने वह पैसे लूटने के लिए ही हमला किया है।

लूटपाट का नहीं है मामलाः पुलिस
मामले बारे बलटाना पुलिस के चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि यह मामला लूटपाट का नहीं है। दोनों आरोपियों ने आइसक्रीम खाने के बाद पैसे नहीं दिए थे। इस बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच में विवाद हो गया था। पुलिस ने पीड़ित के बयान दर्ज कर लिए हैं। अभी मामले में जांच की जा रही है। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे देखकर आरोपियों की पहचान की जाएगी। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी नशे की हालत में थे। जल्द ही इस मामले में कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *