कपूरथला : सब डिवीजन सुलतानपुर लोधी के अर्बन एस्टेट पुड्डा कालोनी में एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। मृतक की उम्र लगभग 50 वर्ष है।
मौके पर पहुंचे ASI जोगिंदर सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि अर्बन एस्टेट पुड्डा कॉलोनी के पार्क के पास अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है | पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर 72 घंटों के लिए सिविल अस्पताल सुलतानपुर लोधी के शवगृह में रखवा दिया है। मृतक के बारे में आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।
एसएचओ हरगुरदेव सिंह ने कहा कि हर पहलू पर बारीकी के साथ जांच पड़ताल जारी है। प्राथमिक जांच में यह भी मालूम हुआ है कि मृतक मानसिक तौर पर बीमार था और पहले भी इस क्षेत्र में घूमता देखा गया है। उन्होंने कहा कि अंदाजा लगाया जा रहा है कि गर्मी के चलते व्यक्ति की मौत हुई है।