हिमाचल प्रदेशः पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश में ऑपरेशन लोटस की प्रक्रिया के पीछे उनके होने की आशंका को कांग्रेस की गलतफहमी बताया है । ऊना में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के एक कार्यक्रम में भाग लेने का बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने ऑपरेशन लोटस नाम की किसी भी चीज से इनकार किया ।
जयराम ठाकुर ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर चीजों को व्यवस्थित करने में नाकाम होने का आरोप लगाया । इसके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री ने सुक्खू सरकार का लक्ष्य और विषय महज अपनी कुर्सी बचाने पर ही केंद्रित होने का दावा भी किया । भाजपा दिग्गज ने प्रदेश में हो रहे उपचुनावों में पार्टी की विजय का दावा भी किया ।