Jalandhar: हादसे में Sub Inspector की मौत, डिवाइडर से टकराई कार

kroshan257
2 Min Read

कपूरथलाः पंजाब में कपूरथला के जालंधर रोड पर अर्बन एस्टेट के नजदीक देर रात एक कार डिवाइडर से टकरा गई। जिसमें सवार पुलिस सब इंस्पेक्टर की जख्मी होने के बाद मौत हो गई। सिटी थाना -2 अर्बन एस्टेट के एसएचओ मनजीत सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक की पहचान सब इंस्पेक्टर जसपाल सिंह वासी जालंधर के रूप में हुई है। वह फगवाड़ा डिवीजन के थाना सतनामपुरा में तैनात थे। 

एसएचओ मनजीत सिंह से मिली जानकारी के अनुसार देर रात लगभग 9:30 बजे एक कार अर्बन एस्टेट के नजदीक डिवाइडर से टकरा गई। जिससे कार चालक SI जसपाल सिंह गंभीर घायल हो गया। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पीसीआर टीम ने घायल को सिविल अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में उपचार के लिए भर्ती करवाया। जहां ड्यूटी डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए रेफर कर दिया। लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई है।

एसएचओ मनजीत सिंह ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए मॉर्च्युरी में रखवा दिया है। परिजनों के बयान के आधार पर धारा 174 के तहत कार्रवाई की जा रही है। वहीं दूसरी तरफ थाना सतनामपुरा के SHO गौरव धीर ने बताया कि सब-इंस्पेक्टर जसपाल सिंह किसी ऑफिशियल काम से कपूरथला में किसी वकील से मिलने गए थे। जिस दौरान उनके साथ हादसा हो गया।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *