Hershey के चॉकलेट सीरप में निकला मरा हुआ चूहा, वीडियो वायरल

kroshan257
3 Min Read

नई दिल्लीः खाने-पीने के सामान को लेकर हर दिन किसी न किसी तरह की खबरें सामने आ रही है। कभी आइसक्रीम में इंसानी उंगली तो कभी गन्ने के जूस में थूक मिला के देना। इस तरह की खबरें हम आजकल रोज देखते और पढ़ते हैं जिसकी वजह से कई बार हम कुछ भी खाने-पीने से पहले सतर्क रहते हैं। इन्हीं खबरों के बीच एक और खबर सामने आ रही है जिसमें हर्षे की चॉकलेट सिरप में एक मरा हुआ चूहा मिला है। यह चूहा तब मिला है जब इस चॉकलेट सिरप की सीलबंद बोतल को खोला गया।

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए इस वीडियो में वायरल हो रहे इस पोस्ट ने कई यूजर्स को चौंका दिया है। रील का दावा है कि हर्षे के चॉकलेट सिरप की एक सीलबंद बोतल के अंदर एक मरा हुआ चूहा मिला। अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में प्रामी नाम की यूजर लिखती हैं, ‘मेरे Zepto ऑर्डर में चौंकाने वाली चीज मिली। ये सभी की आंखें खोलने के लिए दी जा रही जानकारी है।’ इसके बाद वो बंद ढक्कन को खोलती हैं और सीरप को एक कप में डालती हैं। इसमें उन्हें मरा हुआ चूहा मिलता है। उनके परिवार से कोई उसे पानी से धोता है। ताकि ये साफ तौर पर दिखा सके कि अंदर मिली चीज मरा हुआ चूहा है।

महिला ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘हमने ब्राउनी केक के साथ खाने के लिए Zepto को Hershey’s चॉकलेट सिरप का ऑर्डर दिया था। जब उसे हमने केक पर डालना शुरू किया तो लगातार छोटे बाल मिलने लगे। फिर हमने उसे खोलने का फैसला किया। जब उसे खोला और डिस्पोजेबल गिलास में डाला तो मरा हुआ चूहा मिला। ये चूहा ही है या कुछ और इसे जानने के लिए हमने उसे बहते पानी में धोया। तब पता चला कि ये मरा हुआ चूहा ही है।’ चॉकलेट सीरप की कंपनी Hershey’s ने पोस्ट पर रिप्लाई किया है। उसने कहा, ‘हमें ये देखकर बहुत दुख हुआ। कृपया हमें बोतल से UPC और मैन्युफैक्चरिंग कोड customercare@hersheys.com पर रेफरेंस नंबर 11082163 के साथ भेजें, ताकि हमारी टीम का सदस्य आपकी सहायता कर सके!’ 

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *