नशे की पूर्ति के लिए की थी चोरी, जेब से मिली नशीली सिरिंज
गुरदासपुरः जेल रोड स्थित सिंह सभा गुरुद्वारा के दिलराज टेलीकॉम में लूट करके भाग रहे आरोपी चोर को लोगों ने मौके पर पकड़ छित्तर परेड कर दी। जिसके बाद आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया। आरोपी पेचकस से दुकान का ताला तोड़ अंदर में घुसा था। वहां गल्ले में रखे 50 हजार रुपए लेकर भागने लगा तो बाजवा डेरी मालकिन ने देख लिया। शोर मचाने पर दुकान मालिक लखविंदर सिंह का बेटा गुरमीत सिंह मौके पर पहुंचा और चोर को पकड़ उसकी छित्तर परेड़ कर दी।
Punjab: दिन-दहाड़े पेचकस से ताला तोड़ चुराए 50 हजार रुपए, छित्तर परेड, देखें वीडियो#Punjab #50thousand #rupees #stolen #by #breaking #lock #with #screwdriver #MumbaiRains #broad #daylight #scattered #parade #watch #video pic.twitter.com/l5fV7A7xEY
— Encounter News (@Encounter_India) June 19, 2024
आरोपी की पहचान गहलदी गांव के मशीष शर्मा के रूप में हुई है। आरोपी ने बताया कि वह नशे की पूर्ति के लिए चोरी करता था। जेब उसकी जेब की तलाशी ली तो एक सिरिंज भी बरामद हुई। उसने बताया कि वह बेहरामपुर के पास रहने वाले लोगों से ड्रग्स लेता है।
दुकान मालिक गुरमीत सिंह ने बताया कि दोपहर को दुकान बंद कर खाना खाने घर गया था। उसके घर के सामने उसकी बहन अमरजीत कौर का घर है। जिसने आरोपी चोर को देख लिया और उसे रंगे हाथों पकड़ उससे 50 हजार रुपए बरामद कर लिए। मौके पर मौजूद पुलिस प्रशासन ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और कहा कि आरोपी से पूछताछ की जाएगी कि उसने यह चोरी क्यों की है और नशीला पदार्थ कहां से लाया है।