दीनानगर। सीमावर्ती क्षेत्र के गांव कथलौर के पास रावी नदी के किनारे स्थित वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में आग लग गई है। जिससे जीवों के साथ पूरे जंगल को भारी नुकसान पहुंचा है। बताया जा रहा है कि 1700 एकड़ में फैला हुआ है। दरअसल, यह आग दोपहर में अचानक लगी और धीरे-धीरे आग ने फैलते हुए लगभग आधे जंगल को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे जानवरों को भारी नुकसान हुआ। जानकारी के मुताबिक वाइल्ड लाइफ सेंचुरी देश भर में एक महत्वपूर्ण वाइल्ड लाइफ सेंचुरी माना जाता है जिसमें जंगली जानवरों के अलावा जंगली गाय, जंगली सूअर, हिरण, मोर, हिरण आदि कई जीव-जंतु रहते थे।
पंजाब सरकार ने दो साल पहले ही बनाया था पर्यटन हब
पंजाब सरकार ने अभी दो साल पहले ही इसे एक पर्यटन हब बनाया था जिसके कारण अधिकांश लोग अपने बच्चों और परिवारों को इस वन्यजीवों को देखने के लिए पहुंचते थे।
जिसमें लोगों को इलेक्ट्रिक कार, साइकिल आदि के माध्यम से इस वाइल्ड लाइफ में अंदर घूमने की व्यवस्था की गई। लेकिन आज अचानक इस वन्य जीव के अंदर आग लगने से पूरा वन्य जीव आग की भेंट चढ़ गया, जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची तब-तक शंका जताया जा रहा है कि सैकड़ों जानवर जल गए होंगे।
नजदीकी गांव के लोगों ने आग बुझाने में की मदद
आग बुझाने के लिए नजदीकी गांव कथलौर के लोगों का भी बड़ा योगदान रहा और लोग अपने ट्रैक्टर ट्रॉली और पानी की टंकियां लेकर मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया। इसके अलावा गांव के युवाओं द्वारा घायल जीव-जंतुओं का इलाज करने का प्रयास किया गया और उन्हें नजदीकी अस्पताल तक पहुंचाने में मदद की गई।