चंडीगढ़ः कांग्रेस के डेरा बाबा नानक से विधायक सुखजिंदर सिंह रंधावा ने विधायकी से इस्तीफा दे दिया है। दरअसल, लोकसभा चुनाव में उन्होंने गुरदासपुर से चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की। जिसके बाद अब वह पंजाब के गुरदासपुर हलके से सांसद चुने गए हैं। स्पीकर कुलतार सिंह संधवा एक दो दिन में उनका इस्तीफा स्वीकार कर सकते हैं। इससे पहले जालंधर पश्चिमी के विधायक शीतल अंगुराल ने भी इस्तीफा दिया हुआ जिस पर 10 जुलाई को उपचुनाव होना है।
डेरा बाबा नानक के अलावा गिदड़बाहा से कांग्रेस के विधायक अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग, चब्बेवाल के विधायक डॉ राजकुमार चब्बेवाल और बरनाला के विधायक मीत हेयर के क्रमश: लुधियाना, होशियारपुर और संगरूर से चुनाव जीतने के चलते ये सीटें भी जल्द खाली हो जाएंगी। यानी इन चारों सीटों पर एक साथ उपचुनाव होंगे।