National Highway पर चावलों से भरा ट्रक पलटा, मची अफरा तफरी

kroshan257
1 Min Read

सोलन : चंडीगढ़-शिमला राष्ट्रीय उच्च मार्ग 5 पर चावलों से भरा ट्रक पलट गया। जिसके कारण फोरलेन की एक लेन बंद हो गई।  जानकारी के अनुसार यह ट्रक नारायणगढ़ से फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया के चावल लेकर सोलन आ रहा था। सोलन एफसीआई के गोदाम में चावलों को उतरना था।

जब ट्रक सुबह सोलन से कुछ दूरी पर समलेच के पास पहुंचा तो आगे चल रही टैंपो ट्रैवलर ने अचानक ब्रेक लगा दी। इसे देखते हुए ट्रक चालक ने ट्रक को दूसरी तरफ के लिए काटा तो नियंत्रण खो बैठा और ट्रक डिवाइडर से टकराता हुआ पलट गया। 

ट्रक में लोड चावल की बोरियां फोरलेन की दूसरी लेन में बिखर गईं, जिससे एक लेन बंद हो गई। हालांकि बाद में चावल की बोरियों को वहां से हटा लिया गया, जिसके बाद यातायात सुचारू हो पाया।गनीमत यह रही कि हादसे में कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *