नालागढ़ : सोलन जिला में औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के किशनपुरा में एक फॉयल पेपर प्रिंट करने वाली कंपनी में देर रात आग लग गई, जिससे कंपनी की मशीनें, तैयार व कच्चा माल जलकर राख हो गया। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। जानकारी के अनुसार कंपनी में रात करीब साढ़े 3 बजे लग गई।
सूचना मिलते ही लीडिंग फायरमैन मस्तराम अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया गया। बद्दी से 3, नालागढ़ से 2 ओर एक निजी उद्योग के फायर हाईड्रैंट की मदद से करीब 5 घंटे बाद आग पर काबू पाया गया। इस दौरान फायर ब्रिगेड ने साथ लगते उद्योगों को सुरक्षित बचा लिया। लीडिंग फायरमैन मस्तराम ने बताया कि आग से उद्योग में रखी करोड़ों रुपए की मशीनरी व सामान जलकर राख हो गया है।