गुरदासपुर: बटाला के अधीन पड़ते गांव चंदुमजा में देर रात्रि गोलिया चलने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक गोलिया दो गुटों में हुई गैंगवार के दौरान चलाई गई है।
यह गैंगवार गैंगस्टर नानक गुट और गांव डालेचक के रहने वाले गैंगस्टर मदन गुट के बिच हुई है। इस घटना में मदन को गोली लगी है और वह गंभीर रूप से घायल है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच गई, लेकिन गैंगस्टर नानक उससे पहले ही भाग गया। पुलिस के मुताबिक दोनों गैंग के सरगना नानक और मदन पर पहले भी मामले दर्ज है।