गुरदासपुरः जिले के गीता भवन रोड पर स्थित कपड़े के शोरूम में चोरी करते चोर को रंगे हाथों काबू किया गया। जिसे शोरूम मालिक ने काबू करके पुलिस के हवाले कर दिया। मामले की जानकारी देते हुए शोरूम के मालिक दीपक शर्मा ने बताया कि उक्त व्यक्ति को कीमती कपड़े चुराते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। जिसके उन्होंने बांध लिया और पुलिस को सूचना दे दी। शोरूम मालिक का कहना है कि उनके शोरूम में रोजाना कपड़े की चोरी हो रही थी।
इसके बाद उन्होंने शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो पता चला कि एक व्यक्ति रोजाना उनके शोरूम में आता था और बड़ी चालाकी से पेंट और टी-शर्ट चुराकर ले जाता था। दीपक ने कहा कि आज भी उक्त व्यक्ति उनके शोरूम में आया। इस दौरान आज जब वह कपड़े चोरी करने लगा तो उसे रंगे हाथों काबू कर लिया गया। जिसके बाद घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी गई है। वहीं दीपक ने कहा कि उनके शोरूम से अब तक 50 हजार रुपए के कपड़े की चोरी हो चुकी है। वहीं मौके पर पुलिस ने उन्हें आश्वासन दिया कि इसकी भरपाई के लिए चोर से सारी वारदातों के बारे में पूछताछ करके उनका बनता सामान चोर से वसूला जाएंगा और उन्हें लौटा दिया जाएंगा। वहीं जब हमने इस बारे में चोर से बात करनी चाही तो चोर कुछ भी बोलने से इनकार करता नजर आया।