अमृतसरः लोकसभा चुनाव की ड्यूटी खत्म होते ही पंजाब पुलिस फिर से मुस्तैद हो गई है। दरअसल, पंजाब पुलिस की अब अहम ड्यूटी ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी को लेकर शुरू हो गई है। 6 जून को अमृतसर में ब्लू स्टार की बरसी मनाई जा रही है। दल खालसा और कुछ अन्य सिख संगठनों द्वारा 6 जून को अमृतसर बंद का एलान किया गया है। बुधवार शाम को गर्म विचारधारा वाले सिख संगठनों की ओर से खालसा मार्च निकाला जाएगा। इस दौरान अमन और कानून व्यवस्था को कायम रखने की जिम्मेदारी भी पंजाब पुलिस के कंधों पर है। पुलिस द्वारा एक बार फिर से गुरु नगरी अमृतसर में कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। इसे मुख्य रख बॉर्डर रेंज के सभी जिलों की पुलिस फोर्स को बुलाया गया है।
पुलिस के ट्रेनिंग सेंटर में ट्रेनिंग कर रहे पुलिसकर्मियों को भी ड्यूटी के लिए अमृतसर में तैनात कर दिया गया है। लगभग 45 गजटेड पुलिस अधिकारी भी अमृतसर में ड्यूटी के लिए पहुंचे हैं। इनमें सबसे ज्यादा पुलिस अधिकारी साबित सूरत गुरु सिख हैं। इनकी ड्यूटी श्री हरमंदिर साहिब परिसर के अंदर सिविल ड्रेस में लगाई जा रही है। श्री हरमंदिर साहिब की तरफ जाने वाले सभी रास्तों और शहर के पुराने गेटों पर पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। श्री हरिमंदिर के आसपास गलियारा में भी पुलिस फोर्स को लगाया गया है। सिविल ड्रेस में सिख पुलिस मुलाजिमों को श्री हरिमंदिर साहिब की परिक्रमा और श्री अकाल तख्त साहिब में आसपास तैनात किया गया है जो एसजीपीसी की टास्क फोर्स के साथ मिलकर ड्यूटी करेंगे।
पुलिस मुलाजिमों की छुट्टियों को रद्द कर दिया गया है। सुरक्षा प्रबंधों को मजबूत करने के लिए पंजाब पुलिस के सभी ट्रेनिंग सेंटर से 2000 पुलिसकर्मियों को अमृतसर बुलाया गया है। इसके अलावा बॉर्डर रेंज के जिला अमृतसर देहाती, तरनतारन, बटाला, गुरदासपुर और पठानकोट से भी पुलिस फोर्स को अमृतसर में बुलाया गया है। उसके अलावा पीएपी और एआरपी के जवानों को भी अमृतसर में ड्यूटी के लिए बुलाया गया है। 10 एसएसपी रैंक के अधिकारी, 15 एसपी कमांडेंट और 10 डीएसपी दूसरे जिलों से अमृतसर में ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी के दौरान ड्यूटी के लिए अमृतसर पहुंचे हैं। अमृतसर सिटी के 4000 पुलिस कर्मियों को सुरक्षा प्रबंधों में लगाया गया है।