गुरदासपुर : टैगोर मोरियल स्कूल के बूथ नंबर 105 और 106 में बाहरी लोगों को पोलिंग बूथ से बाहर निकालने को लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं भिड़ंत हो गई। इसी बीच स्थानीय विधायक बरिंदरमीत सिंह पाहड़ा और आम आदमी पार्टी के पंजाब हेल्थ सिस्टम कॉर्पोरेशन के चेयरमैन रमन बहल भी मौके पर आ गए। इसके बाद दोनों नेताओं ने पुलिस अधिकारियों के खिलाफ खूब बोलते हुए नजर आए।
हालांकि मौके पर पहुंचे डीएसपी सुखपाल सिंह ने मामले को शांत कराया। डीएसपी सुखपाल सिंह ने बताया कि टैगोर मेमोरियल स्कूल गोपाल नगर में चल रहे मतदान के दौरान कांग्रेस की महिला पार्षद के बेटे नकुल महाजन ने आरोप लगाया था कि बाहरी लोग बूथ पर आये हैं, नकली वोट डाल रहे थे।
जिसके बाद कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच बहस हो गई। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पर फर्जी वोट डालने का आरोप लगाया, इस दौरान चेयरमैन रमन बहल और उनके परिवार के सदस्य भी मौके पर पहुंचे। हालांकि वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों ने उन्हें आश्वासन दिया कि फर्जी वोटिंग का कोई मामला नहीं आया है।
बूथ पर कोई बाहरी व्यक्ति भी मौजूद नहीं है। इसी बीच कांग्रेस विधायक बरिंदरमीत सिंह पाहड़ा भी मौके पर पहुंचे और बेहद शांत माहौल में दोनों नेताओं ने रमन बहल और बरिंदरमीत सिंह पाहड़ा के बीच बातचीत हुई और मामला सुलझ गया है। उन्होंने कहा कि मतदान पहले की तरह शांतिपूर्ण माहौल में चल रहा है।