जालंधर, ENS: महानगर में सबसे व्यस्त भगवान वाल्मीकि चौंक में ट्रांसफार्म को आग लगने का मामला सामने आया है। हादसे में दुकानदारों में अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है आग दुकानों तक पहुंच गई थी। जिसके चलते लोगों ने तुरंत घटना की सूचना दमकल विभाग को दी। वहीं मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
वहीं मामले की जानकारी देते हुए दुकानदारों का कहना है कि ट्रांसफार्म पर बिजली का लोड ज्यादा होने के कारण आग लगी है। लोगों ने आरोप लगाए है कि बिजली का लोड ज्यादा है लेकिन तारें हल्की लगी हुई है। वहीं इस घटना में बड़ा हादसा होने से टल गया। दरअसल, कपड़ा मार्किट का सबसे व्यस्त चौंक है। हादसे में कोई जानी नुकसान होने का मामला सामने नहीं आया है। वहीं आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।