बठिंडा : बदलते मौसम की मिजाज से रुक-रुक हो रही बारिश के कारण किसानो को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पंजाब की मंडियों मे बारिश का पानी जमा होने के कारण किसानो की गेहूं की फसल का नुकसान रहा है।
बठिंडा की दाना मंडी मे भी बारिश का पानी भरने से किसानो के गेहूं को नुकसान पहुँच रहा है। किसानों ने कहा कि मंडी में लिफ्टिंग बहुत कम हो रही रही है। जिस कारण उन्हें परेशानी हो रही है। आढ़ती एसोसिएशन द्वारा दी गई तिरपालों भी खतम हो गई है।
मार्केट कमेटी के सुपरिंटेंडेंट सुनील बांसल ने बताया कि किसानों को गेहूं की फसल को बारिश के पानी से बचाने के लिए तिरपाल दिए गए हैं। आढ़तियों को सभी किसानों को तिरपाल देने और मंडी में पड़े गेहूं को ढकने के आदेश दिए जा चुके है ।
इसके साथ ही पिछले साल की तुलना में इस बार 70 फीसदी गेहूं की फसल खरीदी जा चुकी है। जिसकी 50 प्रतिशत लिफ्टिंग हो चुकी है और किसानों से अनुरोध है कि यदि उन्हें अपनी गेहूं की फसल मंडी में लानी है तो सूखी गेहूं की फसल लेकर आएं ताकि जल्द खरीदी जा सके।