इस इलाके में डिलीवरी देने आए थे आरोपी, खुद करते थे फर्जी करंसी तैयार
गुरदासपुरः बटाला पुलिस ने कार सवार पति-पत्नी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 30 लाख की नकली भारतीय मुद्रा बरामद की है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों की कार भी जब्त कर ली है। मामले की जानकारी देते हुए बटाला पुलिस के एसएसपी अश्वनी गोटियाल ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर देर रात उनकी टीम ने अमृतसर गुरदासपुर पठानकोट हाईवे पर गांव सैद मुबारक के पास नाका लगाया हुआ था। इस दौरान जब एक कार को रोककर तलाशी ली गई तो उसके पास से 30 लाख की नकली करंसी बरामद हुई।
इसमें पकड़े गए आरोपियों की पहचान अमृतसर जिले के रहने वाले सुखबीर सिंह और उनकी पत्नी गुरिंदर कौर के रूप में हुई है। एसएसपी ने बताया कि जब दोनों पति-पत्नी को गिरफ्तार कर जिला अमृतसर में उनके घर की तलाशी ली गई और वहां 3 लाख रुपये के और नकली नोट मिले और पुलिस ने इस नकली नोट को तैयार करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले प्रिंटर पेपर आदि उपकरण भी जब्त कर लिया। पुलिस ने बताया कि पति-पत्नी इतने शैतान हैं कि ये नोट खुद ही तैयार करते थे और जो करेंसी तैयार की थी दोनों ने उसकी हिमाचल प्रदेश में डिलीवरी देनी थी। पुलिस द्वारा आरोपियों से बरामद किए गए सभी नकली नोट 500-500 के है।
वहीं, पुलिस ने खुलासा किया है कि वह 1 लाख रुपए में 4 लाख रुपये के नकली नोट बेचते थे। पुलिस एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार सुखबीर सिंह पहले सहकारी बैंक में कार्यरत था और उसने वहां भी करोड़ों की धोखाधड़ी की थी। जिसके चलते उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था और गिरफ्तार करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया था। जहां जेल में ही उसकी मुलाकात एक साथी से हुई जिससे उसने यह नकली नोट तैयार करने की योजना बनाई। जेल से बाहर आने के बाद अब वह इस काले कारोबार में लग गया।