जालंधर, ENS: ढन्न मोहल्ले में देर रात लाखों रुपए की लूट का मामला सामने आया है। जहां देर रात व्यक्ति से 3.45 लाख रुपए लूटकर लुटेरे फरार हो गए। पीड़ित ने थाना 3 की पुुलिस को मामले की शिकायत दे दी है। पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई करते हुए चिंटू और उसके 2 साथियों के खिलाफ मामला के तहत दर्ज कर लिया है।
हालांकि आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस के मुताबिक यह लूट पैसों के लेन-देन को लेकर हुई है। जबकि इलाके में लूट की कहानी कुछ ओर ही बयां कर रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर आरोपियों की तालाश में छापेमारी कर रही है।