वदोली बना वृंदावन, कलश यात्रा के साथ शुरू हुई श्रीमद् भागवत कथा

kroshan257
3 Min Read

जय श्री कृष्णा, जय श्री राधे के जयकारों से गूंजी ऊना की ग्राम पंचायत वदोली…

20 मई से 26 मई तक प्रवचनों की बौछार करेंगे वृंदावन के कथावाचक भगवतशरण जी महाराज

 ऊना/सुशील पंडित: देवभूमि हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना की ग्राम पंचायत वदोली के सौहार्द सौजन्य से श्रीमद् भागवत महापुराण कथा धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम का आयोजन तपोमूर्ति  श्री-श्री 1008 सुग्रीवानंद जी महाराज की कृपा दृष्टि से 20 मई से 26 मई तक आयोजित किया जा रहा है। इस धार्मिक अनुष्ठान का आगाज शुक्रवार को विशाल भव्य शोभायात्रा के साथ शुरू हुआ। वहीं, भक्तजनों द्वारा जय श्री कृष्णा, जय श्री राधे, जय श्री राम व हर-हर महादेव के गूंजे जयकारों से ऐसे लग रहा था, मानो पूरा ब्रह्मांड पृथ्वी लोक पर पहुंचकर भक्तों के ह्रदय में समा गया है। इस अलौकिक भव्य शोभायात्रा का नजारा देखते ही बन रहा था। 
 7 दिनों तक चलने वाले इस धार्मिक अनुष्ठान महाकुंभ की जानकारी देते हुए गांव के भक्तजनों ने बताया कि 20 मई दिन शुक्रवार को विशाल भव्य शोभायात्रा के साथ इस कार्यक्रम का उद्घोष किया गया है, इसी के साथ 20 मई से 26 मई तक  सुबह 9:30 बजे से लेकर दोपहर 2:00 बजे तक वृंदावन के सुप्रसिद्ध कथावाचक आचार्य परम श्री भगवतशरण जी महाराज अपने मुखारविंद से श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का व्याख्यान करेंगे। तदोपरांत प्रतिदिन भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा। उन्होंने सभी भक्त जनों को इस महाकुंभ में डुबकी लगाने का आह्वान किया है।

वहीं पहले दिन की कथा करते हुए स्वामी भागवत चरण ने वृंदावन में भक्ति महारानी के साथ साथ उनके दो मृतप्राय पुत्रों ज्ञान और वैराग्य की चर्चा की। जिन्हें नारद मुनि द्वारा बार-बार गीता का पाठ सुनाया गया परंतु उनकी चेतना नहीं लौटी फिर नारद जी घूमते हुए बद्रीनाथ धाम पहुंचे जहां उन्होंने ऋषियों को अपनी समस्या से अवगत कराया जिन्होंने उन्हें भागवत की कथा सुनाने के बारे में बताया फिर नारद जी ने हरिद्वार में भागवत कथा का बड़ा आयोजन करवाया जिसमें सभी ऋषि मुनि एकत्रित हुए उस भागवत कथा के प्रभाव से ज्ञान और वैराग्य की चेतना लौटी इससे यह समझ में आता है की भागवत महापुराण सुनने से प्राणियों को भगवत प्राप्ति होती है। इस भागवत कथा का आयोजन गांव बदोली के मोहल्ला धरवाल में किया जा रहा है। आयोजक कर्ताओं का सभी से भागवत कथा सुनने के लिए यहां पधारने का आग्रह भी किया है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *