जालंधर, ENS: निजामत नगर की महिला (निष्ठा) ने देर रात थाने के बाहर जमकर हंगामा किया। दरअसल, महिला ने आरोप लगाए है कि उसके बेटी होने पर पति और सास ने घर से बाहर निकाल दिया। महिला का आरोप है कि ससुर परिवार कह रहा है कि लड़का क्यों नहीं पैदा किया। निष्ठा ने कहा कि मेरी और पति की दूसरी शादी है। दोनों की शादी होने के करीब 3 साल बाद उन्हें एक बेटी हुई। बेटी होने के बाद से पूरे परिवार के रंग ढंग बदल गए। पति और सास ने कहना शुरू कर दिया कि तुमसे हमें बेटा चाहिए था, बेटी नहीं। इसी बात को लेकर अक्सर घर में विवाद रहता था। तीन साल तक दोनों को बच्चा नहीं हुआ था। निष्ठा ने कहा कि मेरा क्या क़सूर है, बेटी मुझे भगवान ने दी है।
वहीं महिला को घर से बाहर निकालने को बाद उसके द्वारा हंगामा किया गया। घटना थाना 5 का मामला है। महिला ने आरोप लगाए है कि उसके धमकी दी गई थी कि अगर उसने उनका कहना ना माना तो उसे नग्न अवस्था में थाने लेकर मारपीट करवाई जाएगी। इस दौरान महिला ने आरोप लगाए है कि उसने अपने पर मारपीट के दौरान परिवार वालों के हाथ पकड़े थे, बस यही शिकायत थाने में परिवार वालों की ओर से उसके खिलाफ दी गई है। महिला का आरोप है कि मैंने अपनी सेफ्टी करते हुए और अपने बेटी को बचाते हुए परिवार वालों के साथ हाथापाई की है। क्योंकि पहले परिवार वालों ने उसकी बेटी को धक्के देने शुरू कर दिए थे। महिला ने कहा कि कोई भी मां अपनी बच्चों पर आंस आने से पहले खुद आगे आएंगी। इस मामले को लेकर डिवीजन नंबर-5 में पहुंची महिला ने अपने पति और सास के खिलाफ लिखित में शिकायत दी। निष्ठा ने आरोप लगाया गया कि शुक्रवार को उसकी सास और पति द्वारा एक फर्जी सोशल वर्कर को घर में बुलाकर उसके साथ मारपीट करवाई गई। वह किसी तरह वहां से अपने आपको बचाकर थाने में शिकायत देने पहुंची। इस दौरान थाने में जमकर हंगामा भी किया गया। किसी तरह पुलिस ने मामला शांत करवाया और महिला की शिकायत ली।
निष्ठा ने आरोप लगाया कि पति और सोशल वर्कर उसके गहने सहित अन्य सामान भी अपने साथ ले गए। निष्ठा ने आरोप लगाया कि मेरे पति सरकारी नौकरी करते हैं, इसी का रोब दिखाकर सास कहती है कि मैं अपने बेटे की दोबारा शादी करवा दूंगी। पिछले करीब 8 माह से महिला अपनी बेटी के साथ अलग रह रही है। महिला ने आरोप लगाया है कि साल 2022 में पति के साथ विवाद हुआ था तो थाना स्तर पर राजीनामा हो गया था। मगर पति ने दोबारा तंग करना शुरू कर दिया। निष्ठा ने कहा कि शादी के कुछ समय बाद ही सास ने तो दहेज को लेकर मुझे तंग करना शुरू कर दिया गया था। पीड़िता ने बताया कि जब मुझे बेटी पैदा हुई तो उसका खर्च तक मेरे परिवार ने किया। ससुरालियों ने पैसे नहीं लगाए। महिला ने आरोप लगाया कि सोशल वर्कर उन्हें बड़े अधिकारी के नाम पर धमकियां भी दे रही थी। महिला ने आरोप लगाया कि मुझे सास और पति द्वारा काफी समय से परेशान किया जा रहा था। बेड, फ्रिज सहित अन्य सामान भी दहेज के तौर पर डिमांड करते थे। जब उनकी मांग न पूरी होती तो मारपीट करते थे।