नोएडाः उत्तर प्रदेश के बहराइच-श्रावस्ती हाइवे पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। गुजरात से बलरामपुर जा रही बस चावल लदे ट्रक से टकरा गई। बस और ट्रक के बीच हुए भीषण हादसे में 3 यात्रियों की मौत की मौत हो गई है। वहीं इस हादसे में करीब 20 लोग घायल हो गए हैं। हादसे के दौरान बस में चीख पुकारें मच गई। जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। हादसा कोतवाली देहात इलाके के धरसवां हाईवे पर हुआ है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच में जुट गई है।