नई दिल्ली : मध्य प्रदेश पिछले काफी समय से कोरोना मुक्त चल रहा था, मगर एक बार फिर इंदौर में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से खलबली मच गई है। चिकित्सकों ने कोरोना के संक्रमण को देखते हुए सतर्क रहने को कहा है। अभी मध्य प्रदेश में केवल एक ही सक्रिय मरीज सामने आया है। चिकित्सकों ने सलाह दी है कि सर्दी, खांसी और बुखार होने पर तुरंत कोरोना का टेस्ट करवाएं। मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले पिछले लंबे समय से ठंडा बस्ते में पड़े थे।
मौसम में आए परिवर्तन के बाद जब टेस्ट शुरू किए गए तो इंदौर में कोरोना का एक पॉजिटिव मरीज सामने आया। डॉ एचपी सोनने के मुताबिक कोरोना पॉजिटिव मरीज की हिस्ट्री काफी महत्वपूर्ण होती है। पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए लोगों का टेस्ट भी कराया जाना आवश्यक है। यदि ऐसा हुआ तो मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी भी हो सकती है। डॉ रौनक एलची के मुताबिक कोरोना के मामले सामने आने के बाद अब एक बार फिर सतर्क रहने की जरूरत है। कोरोना के मामले गुणात्मक बढ़ते हैं। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।