गुरदासपुरः बटाला के नजदीक अड्डा सरवाली में एक दर्दनाक हादसा होने का मामला सामने आया है। जहां बीती रात 2 मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि इस हादसे में 2 युवकों की मौत हो गई, जबकि 2 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों की पहचान चरणजीत सिंह और राम शर्मा के रूप में हुई है। थाना किला लाल सिंह के एएसआई दिलबाग सिंह ने बताया कि मृतक युवक चरणजीत सिंह चैन पुत्र संतोख सिंह निवासी किला लाल सिंह, जो अड्डा दलम में दुकान चलाता था, अपनी दुकान बंद करके आ रहा था।
इस दौरान जब वह अड्डा सरवाली के पास पहुंचे तो अंधेरा होने के कारण सामने से आ रहे राम शर्मा पुत्र जनक राज शर्मा निवासी कोटली सूरत मल्ली की मोटरसाइकिल से टक्कर हो गई। इस हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में कार्तिक पुत्र सन्नी, जग नूर पुत्र सिंदा निवासी कोली सुरतमल्ली गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका अमृतसर में इलाज चल रहा है।