जालंधर: तस्करों पर बड़ा एक्शन! 40.3 करोड़ की संपत्ति व गाड़ियां ज़ब्त

kroshan257
3 Min Read

जालंधर, ENS: सीएम भगवंत मान और डीजीपी गौरव यादव के निर्देशों पर आज जालंधर देहात पुलिस ने ड्रग तस्करों द्वारा ड्रग की कमाई से बनाई गई 40.3 करोड़ की प्रोपर्टी ज़ब्त कर ली है। देहात के एस.एस.पी. मुखविन्द्र सिंह भुल्लर ने बताया कि ड्रग कारोबार से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े लोगो के खिलाफ ज़ीरो टोलरेंस निति अपनाई जा रही है।

ड्रग रिकवरी के साथ साथ आज जालंधर देहात पुलिस द्वारा सब डिवीज़न शाहकोट के अंर्तगत आते गांव रेड़वां के 8 कुख्यात तस्करों की 40.3 करोड़ की प्रोपर्टी ज़ब्त कर ली है। एस.एस.पी. मुखविन्द्र सिंह भुल्लर ने बताया कि शाहकोट के गांव रेड़वां निवासी तस्कर कुलवंत सिंह उर्फ कंती, सुखप्रीत सिंह, दिलबाग सिंह उर्फ बाघा, अवतार सिंह, वीरेन्द्र पाल सिंह, जसविन्द्र सिंह, स्वर्ण सिंह और चरणजीत सिंह को ड्रग तस्करी के विभिन्न केसों में सजा हो चुकी है। इन तस्करों की प्रोपर्टी ज़ब्त की है।
एस.एस.पी. मुखविन्द्र भुल्लर ने बताया कि कानून प्रक्रिया पूरी करने के पश्चात आज पुलिस द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से इन तस्करों के 50 लाख कीमत का फार्म हाऊस, 35.67 करोड़ कीमत की एग्रीकल्चर लैंड, 3.5 करोड़ रूपए कीमत की तीन कोठियां, 65.7 लाख रूपए के व्हीकल, ज़ब्त किए गए हैं।

ज़ब्त किए गए वाहनों में गैटज़, टाटा सोमू, बलैरो, 2 टाटा सफारी, बुलेट मोटर साईकल, पल्सर मोटर साईकल, डिसकवर मोटर साईकल, हीरो होंडा मोटर साईकल, स्कूटर, हार्वेस्टर कंबाईन, जेसीबी मशीन, 5 फोर्ड ट्रैक्टर, एक स्वराज ट्रैक्टर, दो टिप्पर ज़ब्त किए है। 

एस.एस.पी मुखविन्द्र भुल्लर ने कहा कि सीएम भगवंत मान और डीजीपी गौरव यादव के निर्देशानुसार ड्रग और अपराध के खिलाफ ज़ीरो टोलरेंस नीति के मुताबिक काम किया जा रहा है।

एसएसपी भुल्लर ने कहा कि ड्रग और अपराधियो के खिलाफ लगातार ऑपरेशन चल रहे हैं। जालंधर देहात पुलिस द्वारा पिछले कुछ समय में ही 50 किलो हैरोईन का इंटरनेशनल नेटवर्क ध्वस्त किया गया है। एसएसपी मुखविन्द्र भुल्लर ने जनता से भी अपील की है कि ड्रग के खिलाफ पंजाब सरकार और पुलिस की मुहिम में सहयोग करें ताकि इस सामाजिक कुरीति को जड़ से खत्म किया जा सके।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *