निर्मल विहारः करनाल के निर्मल विहार में एक खाली प्लाट में नवजात बच्ची का शव मिला। बच्ची को कौन फेंककर गया है उसकी पहचान के लिए पुलिस आसपास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है। इसके साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाल रही है। बच्ची को कपड़े में लपेट कर खाली प्लाट में फेंका गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची सेक्टर 32,33 थाना पुलिस ने देर रात को ही नवजात के शव को अपने कब्जे में लेकर शिनाख्त के लिए करनाल के कल्पना चावला मेडिकल स्थित मॉर्च्युरी हाउस में रखवा दिया है।
पुलिस अधिकारी सुखबीर ने बताया कि 72 घंटे में नवजात की पहचान नहीं हो पाती है तो उसके बाद बच्ची को दफना दिया जाएगा। जांच अधिकारी सुखबीर सिंह ने बताया कि देर रात को पुलिस को खाली प्लाट के पास में रहने वाले एक परिवार ने सूचना दी। उन्होंने कहा कि एक नवजात बच्ची का शव पड़ा है। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उसे कब्जे में लिया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस ने सरकारी अस्पताल से रिकॉर्ड भी मंगवाया है। इसके साथ आसपास की आशा वर्करों को भी जांच में शामिल किया जाएगा, ताकि कलयुगी माता पिता तक पहुंचा जा सके।