पंजाब: JSW Steel Company के लोहे की चोरी में SB Transport के संचालको पर लगे गंभीर आरोप

kroshan257
2 Min Read

Fir दर्ज करने की कार्रवाई शुरू

लुधियानाः देश की सबसे बड़ी स्टील कंपनी jsw स्टील लिमिटेड की लुधियाना ब्रांच के लोहे की चोरी होने का मामला सामने आया है। इस घटना को ढंडारी कलां में Bhushan power & steel limited  के लोहे को रेलवे स्टेशन से कंपनी के गोडाउन तक पहुँचाने वाले  ठेकेदारो द्वारा अंजाम  देने का अनुमान लगाया जा रहा है। पिछले कुछ समय से कंपनी के नुमाइंदो को लोहे की लोडिंग-अनलोडिंग के दौरान चोरी होने का शक हो रहा था। लोहे की लोडिंग का ठेका jsw स्टील ने SB ट्रांसपोर्ट को पिछले कुछ महीनो से दिया हुआ था । ट्रांसपोर्टर और उसके कारिंदे कंपनी के लोहे को ढंढारी कलां रेलवे स्टेशन से  गाड़ियों में लोड करके कंपनी के गोदाम में अनलोड करते थे।  बताया जा रहा कि JSW स्टील कंपनी के नुमाइंदे जब गोदाम में ठेकेदार द्वारा अनलोड किए गए लोहे की चेकिंग करते थे तो कुछ टन लोहा गायब पाया जाता था। 

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को कंपनी के नुमाइंदो ने लोहे की चोरी पकड़ने के लिए ट्रैप लगा लिया। ट्रैप के दौरान ठेकेदार SB ट्रांसपोर्टर के करिंदो  ने स्टेशन से jsw स्टील कंपनी का लोहा SB ट्रांस्पोर्टर के ट्रक में लोड कर कंपनी जाने की बजाय लोहा रास्ते में ही उतारना शुरू कर दिया। जिसे कंपनी के नुमाइंदो ने  पकड़ लिया और लुधियाना पुलिस के डिवीजन no. 6  की पुलिस को मौके पर बुलाकर लोडेड ट्रक पुलिस के हवाले कर लिखित शिकायत भी दर्ज करवा दी। हालांकि इस घटना दौरान गाड़ी का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा है कि पुलिस ने उक्त ठेकेदार और इस मामले में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ FIR दर्ज करने की कवायद शुरू कर दी है।इस मामले में SB ट्रांसपोर्ट के संचालको से संपर्क करने की कोशिश की गई। लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया यदि वह अपना पक्ष रखना चाहते है तो उसे भी प्रकाशित किया जायेगा।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *