जालंधर, वरुण/हर्षः सरकार द्वारा हाल ही में कई पुलिस कर्मियों को प्रमोट किया गया। लेकिन इस प्रमोशन के बाद पुलिस कर्मियों ने अलग ही अंदाज में अपनी खुशी जाहिर की। हाल ही में एएसआई प्रमोट हुए सुरिंदर सिंह की एक वीडियो सामने आई है। जिसमें वह थाने में अपने साथियों के साथ अलग अंदाज में खुशी जाहिर कर रहे है। दरअसल, बस्ती बावा खेल थाने में एएसआई सुरिंदर सिंह अपने साथियों को प्रमोशन की खुशी में लड्डूओं के साथ दूध पिलाकर खुशी जाहिर करते दिखाई दिए। वहीं मीडिया के साथ बातचीत करते हुए एएसआई सुरिंदर सिंह ने बताया कि जहां लोग अपनी खुशी जाहिर करने के नशीली पदार्थों के साथ पार्टीयां करते है।
वहीं वह दूध और लड्डूओ के साथ अपने साथियों के साथ पार्टी मना रहे है। एएसआई ने कहा कि उन्होंने दूध की पार्टी इसलिए की कि वह अपने साथियों और अन्य लोगों नशे के सेवन से दूर रहने का संदेश दे सके। उन्होंने कहा कि हमें अपने जीवन में सेहतमंद चीजों को शामिल करना चाहिए। वहीं दूसरी ओर एएसआई कुलदीप सिंह ने बताया कि एएसआई सुरिंदर सिंह के द्वारा लड्डूओं और दूध की पार्टी करने से समाज को एक अच्छा मैसेज देने की कोशिश की गई है।