गुरदासपुरः पंजाब सरकार के खिलाफ किसानों ने एक बार फिर से मोर्चा खोल दिया है। आज अनिश्चितकाल के लिए किसान रेलवे ट्रैक पर बैठ गए है। उन्होंने अपनी मांगे पूरी ना होने पर सरकार के खिलाफ धरना लगाया है। आज किसानों के इस धरने के बाद पठानकोट से अमृतसर जाने वाली 10 ट्रेनें प्रभावित हुई है। किसानों की मांग है कि गन्ने की बकाया राशि और किसान आंदोलन जान गंवाने वाले किसानों को शहीदी का दर्जा दिलवाने की मांग की जा रही है।