संगरूरः मुख्यमंत्री भगवंत मान ने संगरूर लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है। मुख्यमंत्री ने संगरूर से जिला इंचार्ज गुरमेल सिंह को इस सीट का उम्मीदवार घोषित किया है।
सोशल मीडिया के जरिए मुख्यमंत्री ने एक पोस्ट में लिखा, आम आदमी पार्टी के नौजवान वालंटियर और संगरूर के जिला इंचार्ज गुरमेल सिंह 23 जून को होने वाली संगरूर उप चुनाव के लिए पार्टी के उम्मीदवार होंगे। बतौर पार्टी प्रधान मेरी तरफ से गुरमेल सिंह जी को शुभकामनाएं। बता दें कि भगवंत मान के इस्तीफा देने के बाद खाली हुई संगरूर लोक सभा सीट पर 23 जून को उप चुनाव होने जा रही है।