कपूरथलाः धार्मिक प्रोग्राम में कई श्रद्धालुओं की कटी जेबें

kroshan257
3 Min Read

कई महिलाओं के गहने व मोबाइल हुए गायब 

कपूरथलाः शहर में पुलिस के सुरक्षा घेरे के बीच शुक्रवार की देर रात मस्जिद चौक में आयोजित एक धार्मिक समारोह में जेबकतरों ने भक्ति में लीन श्रद्धालुओं की जेबों पर हाथ साफ कर दिया। यहीं नहीं, कई महिलाओं के गहने उतर गए और कई मोबाइल पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। पुलिस को इसकी कानों-कान भनक नहीं लगी। प्रेस क्लब कपूरथला के प्रधान व सीनियर पत्रकार को भी लुटेरों ने निशाना बनाया। वहीं शिकायत करने पर सिटी पुलिस मामले को गुमशुदगी का रंग देने में जुट गई है। मस्जिद चौक स्थित दशहरा ग्राउंड में श्री राम भक्त बालाजी सेवा संघ की ओर से श्री बालाजी व श्री खाटू श्याम जी के संकीर्तन का धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें सैकड़ों श्रद्धालु नतमस्तक होने के शरीक हुए।

इस आयोजन में जहां प्रबंधकों की बदइंतजामी का श्रद्धालुओं को सामना करना पड़ा, वहीं सिटी पुलिस के चाक-चौबंद प्रबंधों बावजूद जेबकतरे व चोरों ने खूब चांदी कूटी। पुलिस सुरक्षा के बीच 12 श्रद्धालुओं की जेबें कटी और सात-आठ महिलाओं के गहने व मोबाइल चोरी हुए। इस कार्यक्रम की कवरेज को गए कपूरथला वर्किंग जर्नलिस्ट एसोसिएशन के प्रधान व सीनियर पत्रकार अरुण खोसला का पर्स पर भी जेबकतरों ने हाथ साफ कर दिया, वह भी तब जब वह वीआईपी लॉबी से माथा टेकने जा रहे थे। थाना सिटी कपूरथला को रात को ही दी शिकायत में अरुण खोसला ने बताया कि पर्स में करीब 12 हजार रुपये की नकदी, तीन डेबिट कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड, पंजाब सरकार का येलो कार्ड आदि कई जरूरी दस्तावेज मौजूद थे।

वहीं चोरी के शिकार लोग पुलिस को शिकायत करने को तैयार नहीं हैं, क्योंकि थाना सिटी में या तो शिकायत को रफा-दफा किया जाता है या फिर मैन्यूप्लेट कर दिए जाते हैं, जिसके चलते पहले से पीड़ित व्यक्ति और ज्यादा परेशान होने से बचने के चलते ‌पुलिस को भी शिकायत देने से कतरा रहे हैं। वहीं केवल अरुण खोसला की शिकायत को भी एसएचओ सिटी गुमशुदगी बनाकर आरोपियों को पकड़ने की बजाय ठंडे बस्ते में डालने में जुट गए हैं। थाना सिटी के एसएचओ किरपाल सिंह ने कहा कि केवल अरुण खोसला की पर्स गुमशुदगी की शिकायत मिली है। बाकी किसी ने शिकायत नहीं है। इस मामले में डीडीआर दर्ज करने की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। वहीं एसएसपी से जब चोरी की शिकायत को गुमशुदगी बनाए जाने के बोर में पूछता गया तो उन्होंने कहा कि वह इस मामले के बारे में जानकारी हासिल करते हैं।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *