नशे के खिलाफ हर व्यक्ति स्वयं को एक सिपाही समझकर काम करे, पासी/शारदा, खोजेवाल

kroshan257
4 Min Read
भाजपा के जिला प्रधान राजेश पासी के नेतृत्व में भाजपा नेताओ ने किया एसएसपी का सन्मान 
कपूरथला/चन्द्र शेखर कालिया: भाजपा के जिला प्रधान राजेश पासी के नेतृत्व में और प्रदेश कार्यकारणी के सदस्य उमेश शारदा व पूर्व चेयरमेन व भाजपा के जिला उपप्रधान रणजीत सिंह खोजेवाल ने एसएसपी कपूरथला राजबचन सिंह संधू को फूलों का गुलदस्ता दे कर सम्मानित किया गया।इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाजपा जिला प्रधान राजेश पासी ने कहा कि एसएसपी राजबचन सिंह संधू के आने के बाद जिले में अपराध का ग्राफ गिरा है और पुलिस नशे पर अंकुश लगाने के लिए काफी बढ़िया काम  रही है। जिले में असामाजिक तत्वों पर भी पुलिस ने नकेल कसी है और अपराध के आंकड़ों में कमी आई है।उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्व आपराधिक प्रवृति के लोगों में भय पैदा हुआ है।
उन्होंने कहा कि जिले में एसएसपी के नेतृत्व में बीते दिनों पुलिस ने सराहनीय कार्य करते हुए बार्डर क्षेत्र से लाई जा रही एक किलो हेरोइन की खेप,दो नाजायज पिस्तौल तथा 10 जिदा राउंद सहित दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। भाजपा प्रदेश कार्यकारणी के सदस्य उमेश शारदा,भाजपा प्रदेश कार्यकारणी के सदस्य शाम सुन्दर अग्रवाल व जिला उपप्रधान रणजीत सिंह खोजेवाल ने कहा कि ने बताया की राजबचन सिंह संधू के नेतृत्व में कपूरथला में आपराधिक तत्वों का ग्रास गिरा है और राजबचन सिंह संधू के दिशा निर्देशों पर कपूरथला पंजाब पुलिस टीम द्वारा बढ़िया सेवाएं दी जा रही हैं चाहे वह पुलिस स्टेशन का काम हो चाहे सुविधा सेंटर का काम हो हर क्षेत्र में पंजाब पुलिस बढ़िया सेवाएं दे रही हैं जिसका श्रेय पंजाब पुलिस के मुख्य अधिकारी माननीय एसएसपी राजबचन सिंह संधू को जाता है।
उपरोक्त नेताओ ने बताया कि राजबचन सिंह संधू के नेतृत्व में नशे पर भी काफी हद तक रोक लगी है और लोगों को नशे की आदत से बाहर लाने के लिए और लोग नशा ना करें इसके लिए आए दिन पंजाब पुलिस इन दिनों जागरूक कर रही है।इसी तरह से भाजपा भी आने वाले दिनों में पंजाब पुलिस की मदद से लोगों को नशे के खिलाफ जागृत करने के लिए कैंप का आयोजन करेगी।उपरोक्त नेताओ ने बताया कि समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने के लिए हमें पुलिस का सहयोग करना चाहिए और समाज में शरारती अवसरों के विषय में गुप्त जानकारी देकर समाज भलाई का काम करना चाहिए।
इस दौरान एसएसपी राजबचन सिंह संधू ने भाजपा नेताओ को विशवाश दिलाया की नशे के सौदागरों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा।एसएसपी ने नशा तस्करो को स़ख्त चेतावनी देते कहा है कि वह नशे से दूर रहे यदि कोई भी नशा बेचते पकड़ा गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी।उन्होंने नौजवान पीढ़ी से अपील की कि वह पढ़ाई के साथ-साथ खेल की तरफ ध्यान दे,इस के साथ शारीरिक तौर पर तंदरुस्ती मिलती है।उन्होंने कहा कि लोगो में बहुत शक्ति होती है।यदि लोग पुलिस का सहयोग करें तो समाज की प्रगती मे एक अहम योगदान डाल सकते है।इस अवसर पर भाजपा जिला महासचिव एडवोकेट चंदर शेखर,जिला उपप्रधान एडवोकेट पियूष मनचंदा,पूर्व पार्षद राजिंदर सिंह धंजल,जिला सचिव अश्वनी तुली,सनी बैंस,सरबजीत दिओल आदि उपस्थित थे।
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *