अवि राजपूत द्वारा लोगो की समस्याओ को बेबाक तरीके से उठाने के कारण, लोग करने लगे संपर्क

kroshan257
3 Min Read

एक सप्ताह में सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ तो प्रिंस बस स्टैंड रोड को जाम कर करेंगे नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन,अवि राजपूत

कपूथला/चंद्रशेखर कालिया: अवि राजपूत द्वारा लोगो की समस्याओ को बेबाक तरीके से उठाने के कारण,लोग करने लगे संपर्क।जिसका उदहारण हैरिटेज सिटी के आदर्श कॉलोनी नजदीक देवी तालाब ग्राउंड की सड़क 7 मार्च से खोदे जाने बाद अभी तक ना बनने से दुखी कॉलोनी वासिओ ने समय समय पर लोगो के मुद्दों को बेबाक तरिके से उठाने वाले समाज सेवक व यूथ अकाली दल के राष्ट्रीय उपप्रधान अवि राजपूत से मुलाकात कर अपनी समस्या बताई,जिस पर अवि राजपूत ने तुरंत कालोनी वासिओ के साथ जाकर मोके का मुआइना किया।अवि राजपूत ने कालोनी वासिओ की परेशानी को देखते हुए कालोनी वासिओ को साथ लेकर नगर निगम के मेयर कुलवंत कौर और डिप्टी मेयर विनोद सूद से मुलाकात की।जिस पर मेयर और डिप्टी मेयर ने अवि राजपूत को विश्व दिलाया की इसी सप्ताह सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा।

इस दौरान डिप्टी मेयर विनोद सूद ने अवि राजपूत और कालोनी वलिव को बताया कि ठेकेदार शिव कुमार शहर की सभी सड़को के निर्माण कार्य में ढील बरतता है,जिस के खिलाफ कई कम्प्लेट आ चुकी है।इस दौरान अवि राजपूत पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि जिस ठेकेदार को इस सड़क के निर्माण की जिम्मेदारी मिली थी, उसने आदर्श कॉलोनी के लोगो की जान जोखिम में डाल दी है।सात मार्च को सड़क बनाने के लिए सड़क का बड़ा हिस्सा खोद दिया गया,लेकिन इतना समय गुजर जाने के बाद भी ठेकेदार को रत्ती भर काम करने की फुर्सत नहीं मिली।

इस हीलाहवाली और लेटलतीफी की वजह से आए दिन लोग गिरकर चोटिल हो रहे हैं।कई बार तो बाहर से आने वालों को यह आभास ही नहीं होता कि सड़क खुदी है और उनके वाहन अनियंत्रित होकर क्षतिग्रस्त हो जाते हैं।अवि राजपूत ने कहा कि अगर एक सप्ताह में सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ तो यूथ अकाली दल कालोनी वासिओ को साथ लेकर भेरो बाबा मंदिर नजदीक प्रिंस बस स्टैंड रोड को जाम कर नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन करेगा।इस अवसर पर सुमित कपूर,विजय कुमार,पंकज शर्मा,शिवजीत कुमार,नरेश कुमार,सुशिल सल्होत्रा,रविंदर महिंद्रू,बलवीर सिंह आदि उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *